देहरादून में वायु वीरों द्वारा शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, वायु वीर कार रैली पहुंची राजधानी……

Indian Air Force Pay Tribute: उत्तराखंड के देहरादून शहर में वायु वीर कार रैली के सदस्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बने मुख्य अतिथि।

भारतीय वायु सेना द्वारा की जा रही रैली

आपको बता दे कल भारतीय वायु सेना और उत्तराखंड युद्ध स्मारक की संयुक्त कार रैली सियाचिन, लेह, श्रीनगर से होते हुए देहरादून पहुंची थी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह द्वारा शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए। साथ ही इस दौरान रैली कमांडर विंग कमांडर विजय प्रकाश भट्ट ग्रुप कैप्टन विनय अग्निहोत्री पर्वतारोही एवरेस्ट विजेता करनल अश्विनी पवार मेजर स्वामी सहित 30 वायु वीरों को सम्मानित किया गया।

देश की नई पीढ़ी में बढ़ेगा सम्मान

जानकारी के अनुसार भारतीय वायु सेना उत्तराखंड युद्ध स्मारक के साथ-साथ कार रैली का आयोजन भी कर रही है। 1 अक्टूबर से यह रैली नई दिल्ली के राष्ट्रीय समर स्मारक से शुरू की गई थी। आपको बता दे यह रैली देश के सभी युवाओं को वायु सेना के प्रति आकर्षित करेगी, साथ ही देश में वायु सेना की महान उपलब्धियां की जानकारी भी युवाओं के लिए जाननी जरूरी है।
उत्तराखंड युद्ध स्मारक के संस्थापक और पूर्व राज्यसभा सदस्य तरुण विजय द्वारा जानकारी दी गई की वायु सेवा उत्तराखंड युद्ध स्मारक रैली करीब 7,000 किलोमीटर की यात्रा करेगी।

यह भी पढ़ें

अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग लाने जा रहा है मोबाइल ऐप की सुविधा, अभ्यर्थियों का होगा लाभ….

ये भी पढ़े:  Dehradun Police : पुलिस मॉक ड्रिल ने जनता के उड़ाए होश, डीएम से लगाई गुहार | Mok Drill By Dehradun Police
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.