IPL Dream 11: टिहरी के महेंद्र रातों-रात बने करोड़पति, मैच खेलकर चमकी किस्मत

टिहरी के युवा महेंद्र की रातों-रात (IPL Dream 11) किस्मत चमकी जिससे वह करोड़पति बन गए। उनका करोड़पति बनना संभव हुआ आईपीएल ड्रीम 11 की टीम बनाने के बाद। महेंद्र के ड्रीम 11 पर करोड़पति बनने पर परिवार में खुशी का माहौल बन गया है।

देखा गया है कि ड्रीम 11 की टीम से कई युवा बहुत पैसा कमा चुके हैं। इसी तरह उत्तराखंड से भी ड्रीम 11 टीम से कई लोग लखपति और करोड़पति बन चुके हैं। आपको बता दें कि टिहरी गढ़वाल जिले के उप तहसील भलेई के गांव ग्राम धरान के रहने वाले महेंद्र ने भी टीम ड्रीम 11 में अपनी किस्मत आजमाई और वह रातों-रात करोड़पति बन गए। IPL Dream 11

मैच जीतकर बने करोड़पति (IPL Dream 11)

महेंद्र ने यह मैच खेला और इसके खत्म होने के बाद उनकी किस्मत चमक गई। महेंद्र ने ड्रीम 11 में एक करोड रुपए जीत लिए हैं। 12 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल और लखनऊ के बीच हुए मैच में महेंद्र ने ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी जिसमें वह पहले स्थान पर रहे और करोड़पति बन गए। महेंद्र ने इस मैच में कुल 800.5 पॉइंट्स प्राप्त किया है। IPL Dream 11

यह भी पढ़े

16 अप्रैल तक उत्तराखंड के कुछ क्षेत्रों में बारिश का मौसम, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट

ये भी पढ़े:  2 दिवसीय दौरे पर आज उत्तराखंड पहुंचेंगे B.L. Santhosh, आगामी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर होगी बैठक
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.