IRCTC Heli Tickets for Kedarnath: आप अगर केदारनाथ जाने के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक करना चाहते हैं तो उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) के निर्देश पर आईआरसीटीसी ने केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग के लिए वेबसाइट जारी कर दी है।
बुकिंग की शुरुआत कब से होगी?
आईआरसीटीसी द्वारा चलने वाली बुकिंग पोर्टल 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू किया जाएगा। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर पहले ही साझा की जा चुकी है।
हेली सेवा की टिकट बुकिंग केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in पर ही उपलब्ध होगी।
2 मई से 31 मई तक के लिए बुकिंग
आपको बता दें, पहले चरण में, 2 मई से 31 मई तक की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग की जाएगी। बाकी तारीखों की बुकिंग बाद में शुरू होगी। इसके साथ ही, हेली सेवा का टिकट बुक करने से पहले यात्रियों के लिए यात्रा पंजीकरण कराना जरूरी है। बिना रजिस्ट्रेशन के यात्री टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें
यूकाडा की सीईओ सोनिका ने यात्रियों से आग्रह किया है कि केवल आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से ही टिकट बुक करें। सोशल मीडिया या किसी अन्य फर्जी पोर्टल से सावधान रहें और उनके झांसे में न आएं। आपको बता दें, हेलीकॉप्टर से आने–जाने का गुप्तकाशी से केदारनाथ का ₹8532, तो वहीं, फाटा से केदारनाथ का ₹6062 और सिरसी से केदारनाथ का ₹6060 किराया प्रति यात्री होगा ।