चंपावत में दर्दनाक हादसा, बरातियों की जीप खाई में गिरी, 5 लोगों की मौत…

Jeep Falls Into Gorge In Champawat : चंपावत से एक सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है जहां एक बाराती से भरी जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई।

गुरुवार देर रात 2:30 बजे के आसपास उत्तराखंड के गंगोलीहाट इलाके में शेरा घाट के पास बरात से लौट रही जीप अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में एक महिला सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद मृतकों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। साथ ही, घायल बारातियों में से चार को लोहाघाट अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद प्रशासन हादसे के सही कारणों का पता लगाने में जुटा है।

Srishti
Srishti