जानिए कैंची धाम के पास बनने वाली सुरंग योजना को क्यों लगा झटका, अन्य वैकल्पिक मार्ग की तलाश……

Kainchi Dham Tunnel Update: उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम के पास सुरंग बनाने की योजना को झटका लगा है। हजारों की संख्या में दर्शन करने वालों की संख्या और यातायात को देखते हुए सुरंग बनाने की थी योजना।

जाम के चलते सुरंग बनाने की थी योजना

आपको बता दे उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित प्रसिद्ध कैंची धाम में पिछले कुछ वर्षों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में मंदिर के पास से गुजरने वाली भवाली- अल्मोड़ा मार्ग पर यातायात बढ़ता जा रहा है, जिसकी परेशानी को दूर करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा एक सुरंग का निर्माण करने की योजना बनाई गई थी।

जाम से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा मंदिर से पहले एक सुरंग और मार्ग का विकल्प बनाने का फैसला किया गया था, जो आगे भवाली- अल्मोड़ा मार्ग पर मिलता। इस सुरंग के बनने पर जिसे भी मार्ग से सीधा जाना होता वह सुरंग से निकल जाता और जाम से लोगों को राहत मिलती। मगर जहां यह सुरंग बनी है वहां पर चट्टानों के कमजोर होने के साथ अन्य कारणों की वजह से योजना के आगे बढ़ने की संभावना नहीं है। इस खबर से सभी को बड़ा झटका लगा है।

अन्य वैकल्पिक मार्ग पर चल रहा कार्य

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा ने कहा कि अभी सुरंग बनाना संभव नहीं हो रहा है, जिसका कोई दूसरा विकल्प देखा जाएगा। जहां सुरंग बनी है वहां के पहाड़ अभी काफी कमज़ोर हैं, ऐसे में टनल बनाना एक बहुत ही मुश्किल का काम होगा। लोनिवि द्वारा नदी के दूसरी तरफ से भी एक अन्य विकल्प मार्ग बनाने का काम किया जा रहा है।

ये भी पढ़े:  Nikay Chunav in Uttarakhand: नगर निकाय चुनाव अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में होना तय, 15 सितंबर तक भेजा जाएगा पत्र……
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.