Kainchi Mela 2025 Instructions by CM Dhami: उत्तराखंड के कैंची धाम मेले को लेकर गुरुवार को सीएम आवास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने तीर्थ क्षेत्र में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाएं बनाने के निर्देश दिए।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि तात्कालिक उपायों से मेले की मौजूदा व्यवस्थाएं सुधारी जाएं, जबकि मध्यकालिक और दीर्घकालिक योजनाओं के माध्यम से स्थायी और सुदृढ़ ढांचा विकसित किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सेनेटोरियम से भवाली पेट्रोल पंप तक 3 किलोमीटर के कटिंग कार्य को पूरा करने के निर्देश भी दिए, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो।
श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी
बैठक में जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने बताया कि कैंची धाम में प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। इस बार भी ढाई से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन और भीड़ नियंत्रण को लेकर विशेष योजना बनाई गई है।
पार्किंग व्यवस्था होगी सख्त
सरकार कैंची धाम मेले को व्यवस्थित और श्रद्धालु-अनुकूल बनाने के लिए ठोस कदम उठा रही है। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मेले में शटल सेवा के माध्यम से श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर तक लाया जाएगा। साथ ही निजी वाहनों की निर्धारित सीमा से आगे नो एंट्री होगी। इसके अलावा श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग–अलग स्थानों पर पार्किंग बनाई गई हैं, जहां से उन्हें शटल के माध्यम से मंदिर तक पहुंचाया जाएगा।

