कांग्रेस प्रत्याशी ने भरा नामांकन, वरिष्ठ नेता रहे मौजूद, नामांकन की कल आखिरी तारीख

Kedarnath BY Election Nomination Update: केदारनाथ उपचुनाव के लिए चुनावी बिगुल बज गया है। कल, यानी 29 अक्टूबर, को नामांकन की आखिरी तारीख है, और इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने अपनी तैयारियों में तेजी लाना शुरू कर दिया है। आज कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत ने अपना नामांकन पत्र भरा।

मनोज रावत ने ऊखीमठ तहसील में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, वरिष्ठ नेता गणेश गोदियाल, और जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण उनके साथ मौजूद रहे। नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, मनोज रावत ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जनता का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे तहसील पहुंचे और रिटर्निंग अफसर को अपना नामांकन पत्र सौंपा।

मनोज रावत ने इस दौरान कहा कि टिकट की घोषणा के बाद से उन्हें जनता का काफी प्यार मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि केदारनाथ की जनता इस उपचुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने जा रही है। यह चुनावी माहौल कांग्रेस के लिए उत्साहजनक नजर आ रहा है, और सभी नेता मनोज रावत के समर्थन में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़े:  Forest Fire Near Residential Areas : राज्य में बढ़ता वनाग्नि का हाहाकार, 24 घंटे में सामने आई 40 नई घटनाएं, चमोली के साथ श्रीनगर के रिहायशी इलाकों में पहुंची आग
Rupa Kumari
Rupa Kumari

Rupa Kumari is a young journalist with 5 years of experience in digital media in Uttarakhand. Currently, she is associated with TII, where she covers Uttarakhand politics as well as lifestyle, sports, and national and international news.