Kedarnath Cloudburst Update: दहशत के माहौल के बीच चल रहा बचाव कार्य, 4000 यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा, हेल्पलाइन नंबर……….

केदारनाथ घाटी में दूसरे दिन फसे 4,000 यात्रियों को सुरक्षित निकालने (Kedarnath Cloudburst Update) का रेस्क्यू मिशन शुरू कर दिया गया है। हेलीकॉप्टर और रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा रेस्क्यू।

आज रेस्क्यू का दूसरा दिन (Kedarnath Cloudburst Update)

उत्तराखंड राज्य में बुधवार रात केदारनाथ घाटी में अचानक बादल फटने के बाद आई आपदा ने चारों तरफ दहशत का माहौल बनाया हुआ है। यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुरक्षित रखने का लगातार कार्य जारी है। आज केदारनाथ धाम में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू करने का दूसरा दिन है।
आपको बता दे केदारनाथ धाम में अभी भी लगभग 4,000 यात्री फंसे हुए हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का कार्य आज शुरू किया गया। मौसम फिर खराब हो सकता है जिसके चलते रेस्क्यू का कार्य जल्द से जल्द किया जा रहा है। लोगों के अंदर बचाव कार्य देखकर उम्मीद जागी है।

रेस्क्यू टीमें लगातार कर रही बचाव कार्य (Kedarnath Cloudburst Update)

भारी बारिश और बादल फटने के कारण केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर कई स्थान में मलबा और भूस्खलन हो गया है जिसकी वजह से मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ है। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, जिला आपदा प्रबंधन और जिला पुलिस द्वारा लगातार फंसे हुए यात्रियों को हेलीकॉप्टर और पैदल रेस्क्यू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार केदारनाथ में फसे यात्रियों को सेना के एमआई 17 हेलीकॉप्टर द्वारा गौचर लाया गया। अब तक फंसे 4,000 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, वहीं दूसरी ओर 3,300 के लगभग यात्रियों को पैदल ही निकाला गया और 700 यात्रियों को हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू किया गया है।

हेल्पलाइन सेवा पर करें कॉल (Kedarnath Cloudburst Update)

केदारनाथ घाटी में कई स्थान क्षतिग्रस्त होने के कारण नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हो रही है। फंसे हुए यात्री अपने परिजनों को अपनी सकुशल होने की जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा यात्रियों और आमजन के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।

ये भी पढ़े:  Kedar Baba Doli : गर्भ ग्रह के बाहर आई बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम के लिए हुई रवाना, 10 मई को केदारनाथ धाम के खुलने हैं कपाट

रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा कंट्रोल रूम के नंबर 7579257572 और पुलिस कार्यालय में व्यवस्थित लैंडलाइन नंबर 01364–233387 को हेल्पलाइन नंबर के तरह शुरू किया गया है। आपको बता दें इन नंबरों के व्यस्त रहने पर आपातकालीन नंबर 112 पर भी कॉल करके जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Kedarnath Cloudburst Update


यह भी पढ़ें

केदारनाथ घाटी में जारी हाई अलर्ट, हेलीकॉप्टर द्वारा रेस्क्यू मिशन जारी, 200 यात्री.……….

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.