केदारनाथ धाम में लगातार गूंज रहे जयकारे, 2 लाख से भी ज्यादा श्रद्धालुओं ने इस महीने किए बाबा के दर्शन……

Kedarnath Dham Visitors: उत्तराखंड के प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में इस महीने करीब 2 लाख 19 हजार 263 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं। केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने में सिर्फ 12 दिन ही बाकी है।

प्रतिदिन 10,000 श्रद्धालुओं के पहुंचने की खबर

आपको बता दे उत्तराखंड के चारों धामों के कपाट जल्द ही बंद होने जा रहे हैं। केदारनाथ धाम में मई– जून के महीने के बाद इस महीने लगभग 2 लाख 19 हजार 263 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं। हजारों श्रद्धालुओं के केदार घाटी में पहुंचने से बाजारों के साथ पैदल मार्ग पर खूब रौनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार आजकल धाम में औसतन 10,000 श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं।

कपाट बंद होने में 12 दिन ही बाकी

इस साल केदारनाथ धाम में करीब 14 लाख 60 हजार श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं। लगातार श्रद्धालुओं के आने से देर रात भी केदार बाबा के जयकारे गूंज रहे हैं। केदार बाबा के कपाट बंद होने में 12 दिन ही है बाकी। केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि अगर ऐसे ही हजारों श्रद्धालु इन बचे हुए 12 दिन तक दर्शन करते रहे तो श्रद्धालुओं का आंकड़ा 16 लाख तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें

राष्ट्रीय खेलों को लेकर हर जिले में निकाली जाएगी मशाल रैली, 26 अक्टूबर से शुरू होगा प्रशिक्षण कैंप……

ये भी पढ़े:  Kainchi Dham 60th Foundation Day : आज कैंची धाम का 60वां स्थापना दिवस, उमड़ा जन सैलाब, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद, सीएम धामी ने दी बधाई
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.