केदारनाथ सीट में खिला कमल, 5 हज़ार से ज्यादा मतों से जीती आशा नौटियाल

Kedarnath Election Result 2024: केदारनाथ में कमल खिल चुका है। उत्तराखंड के केदारनाथ सीट में हुए मतदान का आज रिजल्ट आ गया है। केदारनाथ की जनता ने भाजपा को भारी मतों से जिताया है। भाजपा की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज रावत को भारी मतों से हराकर यह जीत हासिल की है।

भारी मतों से जीती भाजपा प्रत्याशी

आपको बता दें, केदारनाथ सीट से बीजेपी की प्रत्याशी आशा नौटियाल ने 5,623 वोटों से जीत हासिल की है। केदारनाथ सीट पर मतदान में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल को कुल 23,814 वोट मिले हैं, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 18,191 वोट ही मिले।

केदारनाथ में कमल खिलाने के बाद देहरादून में स्थित सीएम आवास में भी जश्न की लहर दौड़ उठी है। भाजपा नेता जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंच रहे हैं। केदारनाथ में बीजेपी की हुई जीत के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी केदारनाथ वासियों और भाजपा परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी हैं।

आपको बता दें, वोटों की गिनती की शुरुआत से ही बीजेपी आगे चल रही थी, जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस थी। बीते 20 नवंबर को केदारनाथ में उप चुनाव आयोजित किए गए थे जिसमें 90,875 में से कुल 53,513 मतदाताओं ने ही अपने मतों का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़े:  Municipal Elections 2024: राज्य के 102 में से 9 नगर निकायों में नहीं होंगे निकाय चुनाव, निर्वाचन आयोग ने तेज की तैयारीयां
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.