Kedarnath Heli Ticket Price Increase : केदारनाथ धाम यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए हेली सेवा का सफर अब जेब पर और भारी पड़ने वाला है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (UCADA) ने हेली सेवा के किराए में 45.86% की बढ़ोतरी कर दी है। नई दरें आगामी 15 सितंबर से लागू होंगी।
इस वर्ष 2 मई को शुरू हुई हेली सेवा शुरुआती दिनों में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाओं के कारण प्रभावित रही और कुछ समय के लिए बंद करनी पड़ी थी। अब 15 सितंबर से सेवा दोबारा शुरू होगी और इसके लिए टिकट बुकिंग 10 सितंबर से IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
गृह सचिव शैलेष बगौली की अध्यक्षता वाली 10 सदस्यीय समिति ने सुरक्षा मानकों और उड़ान नियमों को ध्यान में रखते हुए नई SOP तैयार की है। यूकाडा सीईओ आशीष चौहान के अनुसार, शटल उड़ानों और सीमित सीटों के कारण किराए में बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है।
नई किराया दरें
रूट पहले अब (किराया रुपये में)
गुप्तकाशी से केदारनाथ 8,532 12,444
फाटा से केदारनाथ 6,062 8,842
सिरसी से केदारनाथ 6,060 8,839

