Kerela Boy Dead Body Found in Rishikesh: एसडीआरएफ की टीम को ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास एक युवक का शव मिला। नदी की तेज धारा में बह गया था युवक।
अचानक हुआ हादसा
आज ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। आपको बतादें, युवक का नाम आकाश था और वह 27 वर्षीय था । आकाश मूल रूप केरल का निवासी था। जानकारी के अनुसार, हाल ही में आकाश अपने दोस्तों के ग्रुप के साथ 28 नवंबर को गुरुग्राम स्थित एक कंपनी के 50 कर्मचारियों के दल में शामिल होकर ऋषिकेश आया था। ये सभी तपोवन के एक होटल में ठहरे हुए थे। 29 नवंबर को सुबह आकाश केरला से अपने कुछ दोस्तों के साथ नीम बीच पर घूमने गए थे और पानी का बहाव तेज होने के कारण नहाते समय अचानक वह गंगा की तेज धारा में बह गया।
काफी दिनों बाद मिला शव
पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू अभियान हादसे के तुरंत बाद शुरू किया गया था। कई दिनों की खोजबीन के बाद आखिरकार शनिवार सुबह युवक का शव लक्ष्मण झूला क्षेत्र के बॉम्बे घाट पर मिला। जिसके बाद आकाश के परिजनों को घटना की सूचना दी गई थी, जिन्होंने शव की पहचान की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।