लक्सर में अधिकारियों का नया कारनामा, SDM ने दिए साख कारवाही के निर्देश

Laksar Tehsil Diwas Official Busy In Phone: हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से एक हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। लक्सर तहसील में आयोजित तहसील दिवस फरियादियों के लिए समाधान का मंच बनने के बजाय केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। लक्सर में आयोजित तहसील दिवस के मौके पर जहां एक और लोग अपनी समस्याएं लेकर उम्मीद के साथ तहसील पहुंचे थे वहीं दूसरी तरफ कई अधिकारी अपनी जिम्मेदारियां को नजरअंदाज करते हुए लापरवाही करते नजर आए।

दरअसल तहसील दिवस में मौजूद अधिकतर अधिकारी अपने मोबाइल फोन को चलाते नजर आए। कोई फोन पर बात कर रहा था तो कोई खुलेआम अपने मोबाइल फोन पर क्रिकेट मैच देख रहा था तो वहीं इसी दौरान फरियादी अपनी बारी का इंतजार करते रहे लेकिन अधिकारियों का ध्यान उनकी और नहीं बल्कि मोबाइल स्क्रीन पर टिका रहा।

अधिकारियों के द्वारा की गई लापरवाही का जैसे ही एसडीएम को पता चला उन्होंने तुरंत अधिकारियों पर सख्त एक्शन की जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने और उनका समाधान सुनिश्चित करें, लेकिन अगर किसी अधिकारी के द्वारा लापरवाही या अनुचित व्यवहार पाया गया तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Srishti
Srishti