हादसे ने छीनी 1 और जिंदगी, अधिवक्ता की कार पेड़ से टकराई…

Lawyer Died In Road Accident: उत्तराखंड से एक दुखद घटना सामने आई है । रामपुर रोड स्थित बैल बाबा के पास एक कार पशु को बचाने के प्रयास में दुर्घटनाग्रस्त हो गई घटना में व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार रात करीब 12:30 बजे  की है और कार नैनीताल से राजस्थान जा रही थी ।

मृतक की पहचान

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अधिवक्ता जयंत (43) के रूप में हुई है। जयंत, जो राजस्थान के बीकानेर जिले के कोटा थाना क्षेत्र के गंगा सागर मार्ग के निवासी थे, नैनीताल हाईकोर्ट में एक कानूनी मामले की सुनवाई के लिए आए थे। अपना कार्य समाप्त करने के बाद, वह गुरुवार देर शाम राजस्थान लौट रहे थे। जब वे रामपुर रोड स्थित बैल बाबा स्थान के पास पहुंचे, तो अचानक उनके वाहन के सामने एक पशु आ गया। उसे बचाने की कोशिश में उनकी कार बेकाबू होकर एक पेड़ से जा टकराई।

पुलिस और परिवार की प्रतिक्रिया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इस दुखद हादसे के बाद, जयंत के परिवार के सदस्य शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद उनका शव लेकर राजस्थान रवाना हो गए।

ये भी पढ़े:  रिस्पना और बिंदाल कॉरिडोर को लेकर सीएम धामी के निर्देश, जल्द शुरू हो….
Srishti
Srishti