रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, ग्रामीणों में दहशत का माहौल…

Leopard Terror In Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में फिर एक बार गुलदार का आतंक शुरू हो गया है। आपको बता दें, रुद्रप्रयाग जिले के बांसबाड़ा-जलई मोटर मार्ग पर एक गुलदार को घूमते देखा गया है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

आपको बता दें, दो दिन पूर्व इसी गुलदार ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया था, जिसके चलते वन विभाग ने इसे आदमखोर घोषित कर दिया है।

महिला पर हमला

मंगलवार शाम को जखोली ब्लॉक के देवल गांव में 65 वर्षीय सर्वेश्वरी देवी खेत में घास काट रही थीं, तभी गेहूं की फसल में छिपे गुलदार ने उन पर अचानक हमला कर दिया। परिवार और पड़ोसियों ने शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन गुलदार ने महिला को नहीं छोड़ा और हमला जारी रखा। महिला की मौत के बाद ही गुलदार वहां से भागा

इस घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पिछले तीन महीनों से क्षेत्र में गुलदार का खतरा बना हुआ है। इससे पहले, लम्वाड़ गांव में भी एक महिला को घायल किया गया था। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।

वन विभाग की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी हरीश थपलियाल, उत्तरी रेंज अधिकारी संजय, तहसीलदार जखोली और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने इस दौरान आक्रोश व्यक्त किया और जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने या मारने की मांग की।

गुलदार को पकड़ने के प्रयास जारी

जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इलाके में गुलदार की मौजूदगी को लेकर रेकी की जा रही है। इसे पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की अनुमति भी मांगी गई है।

ये भी पढ़े:  Haldwani Curfew Update : कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत करेंगे हल्द्वानी हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच, बाहरी इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू | Magistrate Investigation Of Haldwani voilence
Srishti
Srishti