Madhmaheshwar And Tungnath Temple Opening Dates 2025: श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, सोमवार सुबह बैसाखी के शुभ अवसर पर, ओंकारेश्वर मंदिर और मर्कटेश्वर में पूजा-पाठ के बाद पंडितों ने पंचांग देखकर भगवान मदमहेश्वर और तुंगनाथ मंदिर के कपाट खुलने की तिथियाँ तय कीं हैं।
कब खुलेंगे कपाट
आपको बता दें, भगवान मदमहेश्वर, जिन्हें द्वितीय केदार कहा जाता है, पंचांग गणना के अनुसार मंदिर के कपाट 21 मई को खोले जाएंगे। यह तारीख पंचकेदार गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में घोषित की गई।
तो वहीं, तुंगनाथ, जो तृतीय केदार के रूप में पूजे जाते हैं, पंचांग गणना के अनुसार मंदिर के कपाट 2 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे। बता दें, तुंगनाथ मंदिर के शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ स्थित मर्कटेश्वर मंदिर में तिथि की घोषणा की गई।
मदमहेश्वर की पूजा और शोभायात्रा
आपको बता दें, सोमवार सुबह 9 बजे से भगवान मदमहेश्वर की विधिवत पूजा आरंभ हुई। तिथि तय होने के बाद, दोपहर में उनकी भोग मूर्तियों को पुष्पों से सजे रथ में विराजित किया जाएगा।