Man Died Due To Electric Shock: आज सुबह निकाय चुनाव के दौरान जॉली ग्रांट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक युवक की बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।
33 केवी लाइन से युवक की मौत
आज सुबह 10 बजे निकाय चुनाव के दौरान देहरादून में स्थित जॉली ग्रांट से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। भानियावाला के दुर्गा चौक के पास एक युवक चुनावी बैनर उतारते समय बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि युवक छत की दूसरी मंजिल पर जाकर बैनर उतारने गया था, लेकिन छत का एक हिस्सा 33 केवी लाइन के संपर्क में था। बैनर हटाते समय जोरदार धमाका हुआ और युवक छत पर गिरकर बेहोश हो गया। घटना के बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और एंबुलेंस को सूचना दी।
मृतक की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मनोज पंवार (26) के रूप में हुई है, जो अठुरवाला गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मामले को लेकर चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 33 केवी लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।