दम घुटने से एक व्यक्ति की गई जान, जानिए कारण…..

Man Dies by Suffocation: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से 1 व्यक्ति की दम घुटने से मौत होने की खबर सामने आ रही है। नैनीताल के रामगढ़ ब्लॉक में सुनवा गांव में दो भाई कमरे में अंगीठी लगाकर सोए हुए थे, इस दौरान एक भाई की दम घुटने से मौत हो गई जबकि दूसरा भाई गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

अंगीठी जलाकर सोए थे दोनों भाई

अंगीठी जलाकर कमरे में दम घुटने की घटना 29 नवंबर शुक्रवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार जमील अहमद निवासी ज्वालापुर के दो बेटे रफीक अहमद उम्र 35 साल और जहीर अहमद उम्र 33 साल लगभग 5 दिन पहले कारपेंटर का काम करने के लिए सुनका आए थे। बीते शुक्रवार ठंड बढ़ने के कारण दोनों भाई ने कमरे में सोने से पहले अंगीठी जलाई और सो गए। सुबह जब दोनों भाई लंबे समय तक नहीं उठे तो उनके अन्य साथी उन्हें उठाने पहुंचे तो उन्होंने पाया की दोनों भाइयों का कमरा अंदर से बंद था, जब अंदर से कोई भी जवाब नहीं आया तो इसकी जानकारी उनके साथियों के द्वारा ग्राम प्रधान को दिए गई।

ग्रामीणों द्वारा दरवाजा तोड़कर निकाला

कमरे में दोनों भाइयों के बंद होने की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के द्वारा दरवाजा तोड़कर अंदर जाया गया तो जहीर मृत हालत में मिला जबकि रफीक की हालत गंभीर थी आनन–फानन में रफीक को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया जहां उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़े:  वैज्ञानिकों ने व्यापक दवा खोज में आशाजनक कैंसर-नाशक अणु की खोज की
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.