बद्रीनाथ धाम के पास नदी में बहे दो मलेशिया निवासी, एसडीआरएफ द्वारा 1 रेस्क्यू, लापता व्यक्ति की तलाश जारी…..

Man Swept Away in River: बद्रीनाथ दर्शन करने पहुंचा मलेशिया का निवासी नदी में बहा। व्यक्ति को नदी में बहता देख दूसरे व्यक्ति ने भी बचाने के लिए नदी में मारी छलांग।

एसडीआरएफ द्वारा एक व्यक्ति को बचाया गया

आपको बता दे आज बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने आया एक मलेशिया निवासी नदी में बह गया। जानकारी के अनुसार बद्रीनाथ धाम के गांधी घाट के पास नदी में एक व्यक्ति के बहने की सूचना एसडीआरएफ को मिली। इसके बाद एसडीआरएफ और अन्य फोर्स मौके पर पहुंची।
उस व्यक्ति के अचानक नदी में बहने पर उसे बचाने के लिए पास खड़े दूसरे व्यक्ति ने भी नदी में छलांग लगा दी। आपको बता दे यह दूसरा व्यक्ति उस व्यक्ति का पिता बताया जा रहा है।

लापता व्यक्ति की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार यह दोनों व्यक्ति अपने परिवार के चार अन्य सदस्यों के साथ 14 सितंबर को भारत आए थे। आज वह चारधाम की यात्रा करने बद्रीनाथ धाम पहुंचे थे जब यह हादसा हुआ। सुरेश चंद्र उम्र 60 वर्ष को एसडीआरएफ द्वारा करीब 200 मीटर की दूरी पर जाकर स्थानीय व्यक्तियों की मदद से बचा लिया गया, जबकि उनके पुत्र डॉक्टर बल्लभ शेट्टी उम्र 40 वर्ष अभी भी लापता है।
आपको बता दे लापता बल्लभ शेट्टी की अभी भी तलाश जारी है, जबकि उनके पिता को पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।


 
यह भी पढ़ें

मसूरी रोड पर हुआ दिल्ली के यात्रियों का बड़ा हादसा, सभी सुरक्षित…..

ये भी पढ़े:  उत्तराखंड में फिर जारी कोहरे का अलर्ट, कड़ाके की ठंड से जमने लगे झरने । Snowfall In Uttarakhand
Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.