अब सरकारी कर्मचारियों का विवाह पंजीकरण होगा अनिवार्य, UCC पोर्टल…

Marriage Registration Mandatory For Officials: उत्तराखंड सरकार ने सभी विवाहित सरकारी कर्मचारियों के लिए यूसीसी पोर्टल पर विवाह पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। यह नियम उन कर्मचारियों पर लागू होगा, जिनकी शादी 26 मार्च 2010 के बाद हुई है।

विभागों में नोडल अफसरों की नियुक्ति

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने विभागों में नोडल अफसरों की नियुक्ति करें। यह अफसर यह सुनिश्चित करेगा कि उसके विभाग के सभी योग्य कर्मचारी समय पर शादी का रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें ।

नोडल अफसर को अपने जिले के कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन करवाकर उसकी रिपोर्ट गृह सचिव को भेजनी होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए सोमवार को अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने भी जरूरी निर्देश जारी कर दिए हैं।

तकनीकी मदद भी मिलेगी

यूसीसी पोर्टल पर बिना किसी रुकावट के पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए आईटीडीए निदेशक को आवश्यक तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। यदि किसी जिले या विभाग को तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तो वे तुरंत आईटीडीए से संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़े:  20 दिन के लिए की जाएगी गंगनहर बंद, हर की पैड़ी पर नहर बंदी के बाद भी मिलेगा गंगाजल……
Srishti
Srishti