Massive Fire Guts Three-Storey House in Uttarkashi : उत्तरकाशी जिले से आगजनी की खबर सामने आ रही है। जहां हरपाल सिंह राणा के तीन मंजिला आवासीय भवन में अचानक आग भड़क उठी। घटना इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट आ गया।
आपको बता दें, मोरी तहसील के ग्राम डामटी थुनारा में शनिवार तड़के हरपाल सिंह राणा के तीन मंजिला आवासीय भवन में अचानक आग भड़क उठी। जिसके बाद ग्राम प्रधान ने रात करीब तीन बजे घटना की जानकारी प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंचा और राहत बचाव कार्य शुरू किया।
आग इतनी तेजी से फैली कि पूरा मकान देखते ही देखते जलकर खाक हो गया। भवन में रखा सारा घरेलू सामान नष्ट हो गया। वहीं, हादसे में चार बकरियां, 15 मुर्गे और दो खरगोश भी आग की चपेट में आकर मर गए।
गनीमत ये रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक मौके के लिए रवाना हुए और नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।
