प्रेमी संग पत्नी ने रचा खूनी खेल, पति के 15 टुकड़े कर की चिनाई …

Meerut Brutal Murder Case: मेरठ से एक खौफनाक घटना सामने आई है। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर एक खूनी खेल खेला। अपने ही पति के 15 टुकड़े कर चली गई शिमला घूमने ।

प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या

मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर मास्टर कॉलोनी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 4 मार्च को मुस्कान रस्तोगी ने अपने पति सौरभ कुमार (29) के खाने में बेहोशी की दवाई  मिला दी,  युवक के बेहोश होते ही पत्नी ने अपने प्रेमी साहिल को घर बुलाया, जिसके बाद दोनों मिलकर सौरभ को बाथरूम में ले गए और वहां उसके सीने पर चाकू से कई वार करके उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के लगभग 15 टुकड़े कर प्लास्टिक ड्रम में डाल दिए। शव को छुपाने के लिए ड्रम में सीमेंट और डस्ट का मिश्रण भरकर  चिनाई कर दी।

हत्या के बाद गई शिमला घूमने

हत्या के बाद मुस्कान ने अपनी 5 वर्षीय बेटी को मायके में छोड़ दिया और प्रेमी के साथ शिमला घूमने चली गई। वारदात के कुछ दिनों बाद मुस्कान ने अपनी मां को हत्या की जानकारी दी। मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी के जन्मदिन के लिए लंदन के आया पति

आपको बता दें, सौरभ कुमार मर्चेंट नेवी में काम करता  था और अपनी नौकरी के कारण अक्सर विदेश में रहता था। फिलहाल वो लंदन में एक मॉल में काम करता था ।जानकारी के अनुसार, सौरभ कुमार ने 2016 में मुस्कान से प्रेम विवाह किया था और दोनों की एक बेटी है। 24 फरवरी को सौरभ अमेरिका से लौटा, क्योंकि 25 फरवरी को उनकी पत्नी और 28 फरवरी को उनकी बेटी का जन्मदिन था। दोनों के जन्मदिन बहुत धूमधाम से मनाने के बाद 4 मार्च को पत्नी ने पति हो मौत के घाट उतार दिया।

संबंधों में दरार

2019 से मुस्कान का मोहल्ले के ही एक युवक साहिल शुक्ला के साथ  संबंध था। सौरभ को इस रिश्ते की भनक लग चुकी थी, जिसके कारण पति-पत्नी  के बीच अक्सर विवाद होता था। इसी तनाव के चलते मुस्कान और साहिल ने सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

ड्रम समेत शव मोर्चरी भेजा गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो ड्रम में सीमेंट का घोल पूरी तरह सूख चुका था। शव के टुकड़े उसमें फंस गए थे, जिसकी वजह से पुलिस ने पूरा ड्रम ही मोर्चरी भेज दिया। उसके बाद पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला द्वारा बताया गया कि प्रेमी और महिला दोनों ही नशे के आदि थे। एसएसपी विपिन ताडा के अनुसार, दोनों से पूछताछ की जा रही है ताकि मामले की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

Srishti
Srishti