Nainital Road Accident: नैनीताल के पास फिर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, हादसे में एक नैनो कार सड़क से फिसलकर करीब 70 मीटर नीचे गिर गई। इस हादसे में रिटायर्ड कर्नल की मौत हो गई, और उनके साथ मौजूद व्यक्ति घायल हो गया।
नैनीताल में सड़क हादसा
नैनीताल के पास गेठिया-आलूखेत लिंक रोड पर बुधवार शाम को एक नैनो कार सड़क से फिसलकर करीब 70 मीटर नीचे गिर गई। इसमें 70 साल के रिटायर्ड कर्नल किरण कुमार डंगवाल की मौत हो गई, और उनके साथ मौजूद 32 साल के सूरज कुमार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि कार नैनीताल की ओर जा रही थी, लेकिन आलूखेत के पास सड़क पर काम होने के कारण रास्ता बंद था। जिसकी वजह से कार को रिटायर्ड कर्नल ढलान पर बैक कर रहे थे, तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार नीचे सड़क के दूसरे छोर पर गिर गई।
पुलिस और मदद
गांववालों ने तुरंत पुलिस को बुलाया। पुलिस ने 108 एम्बुलेंस से घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा। अस्पताल में डॉक्टरों ने रिटायर्ड कर्नल को मृत घोषित कर दिया। सूरज कुमार का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि हादसे की सही वजह का अभी पता नहीं चला है। घायल सूरज कुमार से पूछताछ के बाद स्थिति साफ हो पाएगी।