उत्तराखंड में पुलिस प्रशासन (Nainital Route Plan) ने वीकेंड पर नैनीताल, भीमताल, भवाली और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन क्षेत्र में जा रहे पर्यटकों, स्थानीय लोगों और वाहन चालकों के लिए शनिवार और रविवार के लिए यातायात प्लान जारी करा है।
शटल सेवा द्वारा जाएंगे नैनीताल (Nainital Route Plan)
जानकारी के अनुसार पुलिस प्रशासन द्वारा कहा गया है कि वाहनों का अत्यधिक दबाव होने पर बरेली रोड, रामपुर रोड और कालाढूंगी आने वाले सभी पर्यटक वाहनों को गोलापार स्टेडियम में पार्क किया जाएगा। इसके बाद नैनीताल शटल सेवा द्वारा नैनीताल ले जाया जाएगा।
जानिए क्या होगा रूट प्लान (Nainital Route Plan)
- बरेली रोड से नैनीताल और भीमताल की ओर जाने वाले सभी वाहन तीनपानी तिराहे से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से अपने घरों की तरफ निकलेंगे।
- रामपुर रोड से नैनीताल और भीमताल की ओर जाने वाले वाहन शीतल होटल तिराहे से डायवर्ट होकर तीन पानी तिराहे से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहे से जाएंगे।
- कालाढूंगी रोड से नैनीताल और भीमताल की ओर जाने वाले वाहन ऊंचा पुल या लालढंग तिराहे से डायवर्ट होकर हाइडल गेट कॉल टैक्स तेरा ही होते हुए नारीमन तिराहे से जाएंगे।
- शनिवार और रविवार के दिन इन सड़कों पर भारी वाहनों का आना जाना सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक नहीं जाने दिया जाएगा। Nainital Route Plan
यह भी पढ़ें
यमुनोत्री धाम की यात्रा करने आए पहले दिन ही 2 श्रद्धालुओं की हार्ट अटैक से मौत, जांच जारी