Nainital Update: मां नंदा– सुनंदा महोत्सव की चारों तरफ धूम, उमड़ रहे हजारों भक्त, 8 सितम्बर से……

नैनीताल में मां नंदा– सुनंदा महोत्सव की मच रही धूम (Nainital Update)। जगह-जगह से दर्शन करने उमड़ रहे भक्त।

हजारों की संख्या में उमड़ रहे भक्त (Nainital Update)

उत्तराखंड में 8 सितंबर से शुरू हुए मां नंदा- सुनंदा महोत्सव की पूरे नैनीताल में धूम फैली हुई है। यह महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। आपको बता दे मां नंदा देवी महोत्सव के तहत बुधवार को अष्टमी के मौके पर सुबह 4:00 बजे से ही दूर-दूर से हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने कई घंटे लंबी लाइन में इंतजार कर मां नंदा– सुनंदा के दर्शन किए। भक्तों द्वारा लोकप्रिय गीतों पर माता के हो रहे जयकारे। साथ ही प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की लोगों ने की तारीफ।
जानिए क्या कहना है उत्साहित भक्तों का–

जानिए किस दिन कैसे मनाएंगे महोत्सव (Nainital Update)

जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन सेवा समिति भवन में कलाकारों के द्वारा कदली वृक्ष से मां नंदा– सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण किया गया था। इसके बाद मूर्तियों को नैना देवी मंदिर में रख दिया गया था। मां नंदा– सुनंदा की मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने दर्शन करने शुरू कर दिए। बुधवार को अष्टमी के मौके पर सुबह 4:00 बजे से ही हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने कई घंटे लंबी लाइन में इंतजार कर मां नंदा– सुनंदा के दर्शन किए।


आपको बता दे आज नवमी को देवी पूजन, श्री दुर्गा सप्त शती पाठ और हवन, कन्या पूजन, महा भंडारा, पंच आरती और प्रसाद वितरण देवी पूजा, देवी भोग के साथ किया जाएगा।
इसके बाद शुक्रवार के दिन दशमी को देवी पूजन, श्री नंद चालीसा, भजन कार्यक्रम, पंच आरती, प्रसाद वितरण, नैनी झील में दीपदान, देवी पूजन और देवी भोग के साथ किया जाएगा। साथ ही शनिवार के दिन एकादशी देवी पूजन, सुंदरकांड, पंच आरती, देवी पूजन और देवी भोग किया जाएगा।

ये भी पढ़े:  Building Tax : डीएम द्वारा भवन कर की 15% बढ़ोतरी हुई वापस, सीएम धामी के आदेश से 25 हजार लोगों को मिलेगी राहत

रविवार यानी द्वादशी को सुबह देवी पूजन, देवी भोग और आखरी में शोभा यात्रा के बाद शाम के समय नैनी झील में मां नंदा– सुनंदा का मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। (Nainital Update)

यह भी पढ़ें

नैनीताल में मां नंदा– सुनंदा महोत्सव की शुरुआत, 122वीं बार मनाया जाएगा, लोगों में खूब उत्साह…..

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.