शाम 6:00 बजे होगा राष्ट्रीय खेलों का आगाज़, शुभारंभ से पहले पीएम करेंगे समीक्षा बैठक…

National Games Inauguration: उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलों के शुरुआत के लिए भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

खेलों का शुभारंभ

देहरादून में आज, 28 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे। स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। उद्घाटन समारोह में उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति  की प्रस्तुतियां होंगी।

जानकारी के अनुसार, राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, देहरादून स्टेडियम को रोशनी और सजावट से भव्य रूप दिया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह को यादगार बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक अंदाज में स्वागत किया जाएगा। उनके सामने 35 टीमों के खिलाड़ी परेड करेंगे। मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन प्रधानमंत्री को मशाल सौंपेंगे।

प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

बताया जा रहा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 3:30 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शुभारंभ से पहले वे ऋषिकेश-हरिद्वार, शारदा कॉरिडोर, और बदरीनाथ-केदारनाथ पुनर्निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा बैठक करेंगे।

ये भी पढ़े:  5 Died one Injured In Road Accident In Mussoorie : गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित वाहन, 5 की मौत, 1 की हालत गंभीर, मसूरी से देहरादून लौट रहे थे सवार
Srishti
Srishti