New Year Eve Celebration: उत्तराखंड से लेकर हिमाचल तक नए साल के जश्न की पूरी तैयारी हो चुकी हैं। शिमला से लेकर नैनीताल और मसूरी में पर्यटकों की भारी भीड़ जश्न मनाने के लिए पहुंच चुकी है।
मसूरी और नैनीताल में पर्यटकों की भीड़
आपको बता दे, उत्तराखंड के नैनीताल और मसूरी में सोमवार को हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे। सभी पर्यटक स्थलों में होटल की तरफ से लाइव म्यूजिक के साथ डिनर और डीजे की व्यवस्था भी की गई है। नए साल के जश्न के लिए नैनीताल सजाया गया है। सैलानियों के लिए माल रोड को अलग-अलग रंगों की लाडो से सजाया गया है साथ ही नैनीताल के माल रोड पर 10 गैस हिटर की भी व्यवस्था की गई है। जानकारी के अनुसार शहर के ज्यादातर होटल में पहले से ही बुकिंग हो चुकी है।
हिमाचल में न्यू ईयर पर मचेगी धूम
वहीं दूसरी ओर, पहाड़ों की रानी शिमला में भी नए साल के जश्न के लिए कुछ खास इंतजाम किए गए हैं। शिमला आने वाली एचआरटीसी और पर्यटन विकास निगम की लग्जरी और सामान्य बसें पर्यटकों से भरकर पहुंच रही हैं। साथ ही हजारों की संख्या में टैक्सियां भी रोज शिमला पहुंच रही है। मनाली में भी वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है। आपको बता दें, हिमाचल में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद लाखों सैलानियों के हिमाचल उमड़ने की उम्मीद जताई गई है। पिछले एक सप्ताह से शिमला आने वाली सभी ट्रेनें पर्यटकों से भरकर शिमला पहुंच रही है।
होटल द्वारा मिलेगी DJ की व्यवस्था
फेडरेशन ऑफ़ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई कि बर्फबारी के बाद हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने के लिए अधिक भीड़ हो गई है, जिससे सैलानियों द्वारा खूब रौनक दिखाई दी है। आपको बता दे, 31 दिसंबर यानी न्यू ईयर ईव के लिए हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटल में 90 फ़ीसदी तक बुकिंग हो गई है। कुछ-कुछ नामी होटल में विशेष परियों पर नामी कलाकार भी प्रस्तुतियां देंगे साथ ही सभी पर्यटक डीजे की धुन पर थिरकते दिखेंगे।