October Snowfall Chills Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट ले रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक सर्द हवाओं का असर महसूस किया जा रहा है। अक्टूबर की शुरुआत में ही बर्फबारी और बारिश ने तापमान गिरा दिया है।
आपको बता दें, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, करीब 30 साल बाद अक्टूबर के पहले हफ्ते में इतनी जल्दी बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ जमी है, जबकि बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम भी बर्फ से ढक गए हैं।
पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने के बाद देहरादून में भी सर्दी का अहसास होने लगा है। IMD के अनुसार, आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। साथ ही दिन में हल्की धूप तो रहेगी, लेकिन शाम तक ठंड बढ़ सकती है। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इसके साथ ही, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में आज भी बारिश और गर्जन की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड से बचाव के लिए सतर्क रहने की सलाह दी है।
