Omkareshwar Winter Yatra Started : पंचकेदार गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर में गुरुवार को शीतकालीन यात्रा की शुरुआत विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ हो गई है।
इस अवसर पर जीएमवीएन ऊखीमठ परिसर से लेकर मंदिर तक कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें महिला मंगल दल, युवा दल और स्कूली छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया। जिसके बाद रास्तेभर में लोगों ने फूल बरसाकर कलश यात्रा का स्वागत किया।
मंदिर में विधायक आशा नौटियाल, बीकेटीसी उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और डीएम प्रतीक जैन ने पूजा कर यात्रा शुरू की। इस दौरान जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने कहा कि शीतकालीन यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सड़क, पानी, बिजली,पार्किंग और सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
