Peaceful Protest Against Waqf Laws In Sahaspur: केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड कानून में किए गए बदलाव का विरोध अब सड़कों पर नहीं, बल्कि घरों की लाइट बंद कर जताया जा रहा है। बुधवार रात सहसपुर और आसपास के मुस्लिम इलाकों में लोगों ने 15 मिनट के लिए अपनी लाइटें बंद रखीं। जिससे पूरे इलाके में अंधेरा छा गया।
आपको बता दें, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को इस संशोधन पर आपत्ति है। बोर्ड ने लोगों से अनुरोध किया था कि वे इस कानून के खिलाफ विरोध जताने के लिए एक तय समय पर रात को 15 मिनिट के लिए लाइटें बंद करें।
सहसपुर के इलाकों से मिला समर्थन
जिसके बाद बुधवार रात 9 बजे सहसपुर, खुशहालपुर, केदारावाला, लक्ष्मीपुर, सिंघनीवाला और बड़ा रामपुर में लोगों ने अपने घरों और दुकानों की बिजली बंद कर दी। इस दौरान कई लोगों ने इस प्रदर्शन की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाले और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के रुख का समर्थन किया।
प्रशासन की सतर्कता
थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने जानकारी दी कि विरोध के दौरान पुलिस टीम को रात्रिकालीन गश्त के लिए क्षेत्र में भेजा गया था। उन्होंने बताया कि कहीं से भी कानून व्यवस्था बिगड़ने या अशांति की कोई सूचना नहीं मिली ।

