चमोली में सड़क हादसा, नंदाकिनी नदी में पिकअप वाहन गिरने से चालक की मौत…

Pickup Falls Into Nandakini River In Chamoli : चमोली के नंदानगर ब्लॉक से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। जहां नंदानगर–सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नंदाकिनी नदी में जा गिरा। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर अफरा तफरी मच गई।

नंदानगर पुलिस के अनुसार, यह हादसा सीतेल रोड पर पार्किंग क्षेत्र के पास हुआ। जहां पिकअप करीब 150 मीटर गहराई में नदी में जा गिरी। वाहन में सवार चालक पवन (24), पुत्र जगतार सिंह, निवासी पीरुमदारा, नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से चालक को सीएचसी नंदानगर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Srishti
Srishti