PM Modi In Rudrapur: 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी पहुचेंगे रुद्रपुर, लोक सभा चुनाव के लिए करेंगे प्रचार

2 अप्रैल को रुद्रपुर पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi In Rudrapur) और 3 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे पिथौरागढ़, राज्य के स्टार प्रचारकों में सीएम धामी की सबसे ज्यादा मांग हो रही है।

आगामी लोकसभा चुनाव के चलते 2 अप्रैल को नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट क्षेत्र के रुद्रपुर में जनसभा करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे। तो वही 3 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पिथौरागढ़ और विकास नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने दी है। आपको बता दें कि भाजपा के द्वारा पीएम मोदी की जनसभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है।

जानिए कौन हैं सुपरस्टार प्रचारक (PM Modi In Rudrapur)

2 अप्रैल को 12:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रुद्रपुर में जनसभा करेंगे, फिर उसी दिन जयपुर ग्रामीण में जनसभा संबोधित करने पहुंचेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार के लिए सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की डिमांड हो रही है।

पार्टी के इन सुपरस्टार प्रचारकों के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की सबसे ज्यादा मांग है। आपको बता दें कि उत्तराखंड के लोकसभा पांच सीटों पर उतारे गए सभी प्रत्याशी अपने चुनाव क्षेत्र में इन सभी नेताओं की कम से कम एक जनसभा करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। PM Modi In Rudrapur

राज्य के नेताओं में प्रचार के लिए सीएम धामी की सबसे ज्यादा मांग (PM Modi In Rudrapur)

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार- प्रसार को देखते हुए लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों के द्वारा राज्य के नेताओं में सबसे ज्यादा मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हो रही है। पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री कैबिनेट मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारी को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और संगठन के पदाधिकारी का उपयोग पार्टी क्षेत्रीय और जातीय समीकरण के हिसाब से करेगी। PM Modi In Rudrapur

ये भी पढ़े:  अध्ययन में गंभीर सीओवीआईडी ​​-19 संक्रमण और उच्च सिज़ोफ्रेनिया जोखिम के बीच मजबूत संबंध पाया गया: कारण, प्रकार, लक्षण, उपचार और अधिक समझाया गया

यह भी पढ़ें

आज से शुरू होगा झंडे जी मेला, जाने क्या है आज के पूरे कार्यक्रम

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.