Police Encounter With Drug Smugglers: उत्तराखंड में पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है, जिसमें उधम सिंह नगर पुलिस की बीती रात नशा तस्करों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
देर रात हुई मुठभेड़
उधम सिंह नगर पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ की खबर बीती रात लगभग 11:30 बजे की बताई जा रही है। आपको बता दें, उत्तराखंड पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ पुलिस अभियान चलाया जा रहा है। जिसके दौरान SOG काशीपुर और कोतवाली काशीपुर की संयुक्त टीम ने कब्रिस्तान के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद मोटरसाइकिल चालक ने पुलिस को जान से मारने के इरादे से गोली चलाई।
बदमाश के पैर में लगी गोली
पुलिस के द्वारा आत्मरक्षा में मोटरसाइकिल चालक को दबोचा गया। मुठभेड़ के दौरान मोटरसाइकिल सवार के पैर में गोली लग गई। आपको बता दें, आरोपी की पहचान मुनाजिर पुत्र नसरत निवासी उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के द्वारा आरोपी के कब्जे से अवैध स्मैक, अवैध तमंचा समेत कारतूस बरामद हुआ है।