गणतंत्र दिवस पर आईजी केवल खुराना के साथ 53 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, यह अफसर…..

Police Officers to be Awarded: उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस के मौके पर उत्तराखंड पुलिस के आईजी केवल खुराना के साथ 53 कर्मचारी किए जाएंगे सम्मानित। इस साल पहली बार पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर गोल्ड और सिल्वर से पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।

53 पुलिस अधिकारी होंगे सम्मानित

आपको बता दे, उत्तराखंड में गणतंत्र दिवस पर आईजी केवल खुराना के साथ 53 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी राज्यपाल का उत्कृष्ट सेवा पदक और पुलिस महानिदेशक प्रशांत डिस्क से सम्मानित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, आईजी खुराना को आपराधिक कानून की ट्रेनिंग और क्रियान्वयन के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसके साथ ही, देहरादून के एसएसपी अजय सिंह, हरिद्वार एसएसपी परमेंद्र डोभाल के साथ अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों को राज्यपाल पदक दिया जाएगा। आपको बता दे, इस साल पहली बार पुलिस महानिदेशक प्रशस्ति डिस्क सेवा और विशिष्ट कार्य के आधार पर गोल्ड और सिल्वर भी पुरस्कृत किए जाएंगे।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.