Public Holiday in Uttarakhand: उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए 15 मार्च, शनिवार यानि आज राज्यभर में पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
पर्वतीय होली की अवकाश
आपको बतादें, जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि 15 मार्च को पर्वतीय होली के पर्व के कारण राज्य के समस्त शासकीय और अशासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और विद्यालयों में अवकाश रहेगा। हालांकि, बैंक खुले रहेंगे और उनकी सामान्य सेवाएं जारी रहेंगी।
इस आदेश से राज्य भर में पर्वतीय होली के अवसर पर सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों को छुट्टी मिलेगी, जिससे वे इस पारंपरिक पर्व का आनंद ले सकेंगे।