देहरादून में चलती टूर बस से उठा धुआं, दमकल और पुलिस की टीम…

Quick Rescue After Bus Smoke : गुरुवार सुबह देहरादून के सेंट जूड चौक के पास एक गंभीर हादसा होते-होते बच गया। जहां अचानक एक टूर बस में आग लग गई और कुछ ही देर में धुआं बस के अंदर फैल गया । जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई ।

आपको बता दें, मिली जानकारी के अनुसार बस में तमिलनाडु से ऑल इंडिया टूर पर आए करीब 40 छात्र सवार थे, जो हरिद्वार से FRI भ्रमण के लिए जा रहे थे। बताया जा रहा है कि चौराहे के नजदीक पहुंचते ही बस के इंजन हिस्से में तकनीकी खराबी आ गई, जिससे धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में बस के अंदर फैल गया। जिसके बाद स्थिति बिगड़ती देख चालक ने तुरंत बस को सड़क किनारे रोक दिया।

मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुलिस कर्मियों और स्थानीय लोगों की मदद से बस में सवार सभी छात्र-छात्राओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर नियंत्रण पा लिया।

एसपी ट्रैफिक लोकजीत सिंह ने बताया कि प्राथमिकता सभी छात्रों की सुरक्षा थी। समय रहते कार्रवाई होने से कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

Srishti
Srishti