Rain Alert Halts Char Dham Yatra : उत्तराखंड में लगातार चल रही भारी बारिश चारधाम यात्रा पर भी असर दिखा रही है। जिसके चलते चमोली जिलाधिकारी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा अस्थायी रूप से स्थगित की गई है। वहीं, केदारनाथ धाम यात्रा पर भी 12 से 14 अगस्त तक प्रतिबंध रहेगा।
आपको बता दें, रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग अलर्ट मोड पर हैं और वार्निंग सिस्टम का परीक्षण किया जा चुका है। नदी किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।
इसके साथ ही प्रशासन ने राष्ट्रीय राजमार्गों के डेंजर जोन पर 24 घंटे जेसीबी और पोकलेन मशीनें तैनात की हैं ताकि भूस्खलन या मार्ग अवरुद्ध होने की स्थिति में तुरंत राहत कार्य शुरू किए जा सकें। पुलिस, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन टीमें लगातार स्थिति की निगरानी में जुटी हैं, जबकि नदियों के जलस्तर पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है।

