उत्तराखंड में लगातार करवट ले रहा मौसम, धूप, उमस और बारिश से…

Rain Alert in Uttarakhand : उत्तराखंड में फिलहाल बारिश की रफ्तार धीमी हुई है, लेकिन अब तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक लोग गर्मी और चिपचिपी उमस से बेहाल हैं। इस बीच, मौसम विभाग ने मंगलवार को पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी किया है।

येलो अलर्ट जारी

आज यानी 9 सितंबर को सुबह से ही धूप देखने को मिल रही है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है।

इसके साथ ही आने वाले दिनों की बात करें तो मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश में हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।

सड़कें बुरी तरह प्रभावित

अत्यधिक बारिश की वजह से इस साल प्रदेश की सड़कें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि अगस्त में औसतन 300 से 350 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 554 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

भारी बारिश के चलते अब तक 1786 सड़कें प्रभावित होकर बंद हुईं, जिनमें से 1706 सड़कों को खोल दिया गया, जबकि 80 सड़कें अभी भी बंद हैं। लगातार बरसात के कारण सड़कों को बार-बार नुकसान हो रहा है, लेकिन मरम्मत और खोलने का काम लगातार जारी है।

चारधाम यात्रा मार्ग पर खतरे बरकरार

वहीं, चारधाम यात्रा के मार्ग भी बारिश की मार झेल रहे हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग तो खोल दिए गए हैं, लेकिन इनमें कई स्थानों पर बेहद खतरनाक क्षेत्र बने हुए हैं। प्रशासन का कहना है कि खतरनाक स्थलों को सुरक्षित बनाने का काम चल रहा है। जब तक ये क्षेत्र पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित तरीके से शुरू नहीं किया जा सकेगा।

Srishti
Srishti