Rain Alert in Uttarakhand by IMD: राज्य में आज बारिश होने से भीषण गर्मी के राहत मिली है। पहाड़ी क्षेत्रों के साथ मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
कई जिलों में अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार , उत्तराखंड के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, और चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसी के साथ, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी तेज बारिश और तेज हवाओं के आसार को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, 18 जून तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

