नई टिहरी में बारिश का कहर, बस्ती में घुसा मलबा और पानी…

Rain Creates Havoc in New Tehri: उत्तराखंड के नई टिहरी में देर रात अचानक तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई। मोलधार क्षेत्र में जल निकासी की नाली बंद होने के कारण बारिश का पानी रुक गया और ओवरफ्लो होकर मलबे सहित वाल्मीकि बस्ती में घुस गया।

लोगों के घरों में पानी और मलबा घुसा

आपको बता दें, देर रात वाल्मीकि बस्ती के लोग गहरी नींद में थे। अचानक पानी और मलबा घरों में घुसने से अफरा-तफरी मच गई। जानकारी के अनुसार, मलबा कई घरों में 4 से 5 फीट तक भर गया, जिससे कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है। पानी और मलबे के कारण घरों में रखा सारा सामान बर्बाद हो गया।

सड़क पर फैला मलबा

इसके अलावा निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के पास से बहकर आया मलबा मुख्य सड़क पर फैल गया। इसके बावजूद वाहनों ने मोलधार होते हुए रास्ता तय किया।

Anjali Bhatt
Anjali Bhatt

Anjali Bhatt is a young journalist associated with digital media in Uttarakhand. Currently, Anjali is connected with TII. She covers Uttarakhand districts along with Lifestyle, National and International News.