Rain Expected in Uttarakhand: राज्य के पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। अन्य जिलों मैं मौसम रहेगा शुष्क।
इन जिलों में बारिश का अनुमान
आपको बतादें, अभी भी उत्तराखंड राज्य के कई क्षेत्रों में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। जहां एक ओर मैदानी इलाकों में तेज गर्मी लोगों को परेशान कर रही है तो वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में होली के आस पास हल्की बारिश का अनुमान है।
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही अन्य जिलों में और मैदानी क्षेत्रों में मौसम फिलहाल शुष्क ही रहेगा।
बारिश का अलर्ट जारी
जानकारी के अनुसार, 13 से 15 मार्च तक पर्वतीय जिलों में मौसम खराब होने का अनुमान है। इसके साथ ही, मौसम विभाग द्वारा हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 15 मार्च को अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।