Rainy Day in Uttarakhand: आज उत्तराखंड का मौसम अचानक बदला सा नजर आया। सुबह से ही पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक बादल छाए रहे साथ ही हल्की बारिश भी जारी है।
सुबह से छाए रहे घने बादल
आपको बता दे, उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्र तक आज मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। सुबह से ही काले बादल छाए रहे इसके बाद हल्की बारिश भी होने लगी है। कई दिन मौसम में गर्माहट देखने के बाद आज फिर एक बार ठंड का एहसास लोगों को हुआ। मौसम विभाग की तरफ से आज के लिए पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्र से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक बारिश के आसार जताए गए थे। मसूरी में भी हल्की बारिश से लेकर ठंडी हवाएं चली जिससे तापमान में एक बार फिर गिरावट आई है।
फिर लौट सकती है ठंड
मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार देहरादून के ऊंचाई वाले क्षेत्र से लेकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं दूसरी ओर कुछ जिलों में मौसम साफ ही रहेगा। बारिश और ठंडी हवाओं के चलते एक बार फिर ठंड के लौटने की संभावना जताई गई है।