Rajaji Tiger Reserve Update: उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व में नए साल में आने वाला है नया नर या मादा बाघ। पश्चिमी हिस्से में बाघों का कुनबा बढ़ाने पर जोर।
जल्द 5वें बाघ के आने का इंतजार
आपको बता दे, राजा जी टाइगर रिजर्व में अभी तक कुल 54 बाघ है। आने वाले नए साल में राजा जी टाइगर रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में बाघों का कुनबा बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है, जिसके लिए नया बाघ लाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। जानकारी के अनुसार, अब तक रिजर्व के पश्चिमी हिस्से में 4 बाघ लाए जा चुके हैं, इसके बाद शासन द्वारा 5वें बाघ को लाने की अनुमति ली गई है।
पश्चिमी हिस्सा बनेगा बाघों का आशियाना
पिछले कुछ दिनों में कॉर्बेट नेशनल पार्क से चार बाघ को पश्चिम क्षेत्र में छोड़ा गया था। इन 4 में से 1 बाघ और तीन बाघिन है, इसके बाद अब इस हिस्से में नया बाघ आने जा रहा है। एनटीसीए द्वारा इसकी अनुमति दी गई है, मगर अभी यह तय होना बाकी है की आने वाला बाघ नर होगा या मादा। अब पश्चिमी हिस्सा बाघों का नया आशियाना बनने जा रहा है।