Ramnagar Seat Candidate: रामनगर में नगर पालिका अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम ने लगातार चौथी बार जीत दर्ज कर रचा इतिहास भाजपा को करना पड़ा करारी हार का सामना।
ऐतिहासिक जीत दर्ज कर रचा इतिहास
उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को लेकर 23 जनवरी को मतदान हुआ था तथा मतगणना का कार्य 25 जनवरी को शुरू हुआ था। रामनगर में राजकीय महाविद्यालय में हुई मतगणना में जहां एक ओर नगर पालिका के सभी 20 वार्डों में सभासदों ने जीत दर्ज की, तो वही नगर पालिका अध्यक्ष पद पर लगातार चौथी बार हाजी मोहम्मद अकरम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया।

कांग्रेस का था पूरा समर्थन
आपको बता दें, रामनगर में कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के बाद पार्टी हाई कमान द्वारा रामनगर नगर पालिका अध्यक्ष की सीट को ओपन रखा गया था। जिसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी हाजी मोहम्मद अकरम का समर्थन करते हुए उनके पक्ष में रोड शो करने के साथ ही जनसभाएं करते हुए जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की थी।
तो वहीं, कांग्रेस के दूसरे गुट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत द्वारा भुवन पांडे को नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ाया गया था। लेकिन, कांग्रेस के उत्तराखंड के दो दिग्गज नेताओं में अगर बात करें तो रामनगर में हरीश रावत ने इसमें सफलता हासिल की है।

