Rekha Arya on National Games Preparation: बीते गुरुवार उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने उच्च राष्ट्रीय खेलों की तैयारी को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके साथ ही राष्ट्रीय खेलों के चलते शिविरों की मौजूदा स्थिति की जानकारी भी ली।
शिविरों की स्थिति की ली जानकारी
आपको बता दे, उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने गुरुवार के दिन एक बैठक की जिसमें उन्होंने कहा कि डी. ओ. सी और जी. टी. सी. सी द्वारा कई स्थलों का निरीक्षण किया गया है फिलहाल कुछ खेलों का निरीक्षण अभी बाकी है।
राष्ट्रीय खेलों की तिथि नजदीक आने पर खेल मंत्री द्वारा सभी संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ खेलों की तैयारी और पूर्व में पहले दिए गए आदेशों की समीक्षा के साथ गौलापार हल्द्वानी में प्रस्तावित स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कार्य प्रगति पर चर्चा की गई। इसके साथ राष्ट्रीय खेलों के लिए चलाए जा रहे शिविरों की स्थिति की जानकारी भी ली।
खेलों के प्रचार के लिए जुड़ेंगे वॉलंटियर्स
खेल मंत्री रेखा आर्य की दी जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय खेलों में वॉलंटियर्स को जोड़ने के लिए विभाग द्वारा तेजी से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है, जिसमें कॉलेज के बच्चे भी वालंटियर के रूप में जुड़ सकेंगे। वॉलंटियर्स के लिए यह एक नया एक्स्पोज़र और अनुभव साबित होगा जिससे उन्हें काफी लाभ होगा।
खेल मंत्री ने जताई नाराजगी
आपको बता दे, नेशनल गेम्स की धनराशि को दुगना करने और खिलाड़ियों के भजन भत्ते को 480 रुपए रखने के लिए जीओ जारी न होने पर खेल मंत्री रेखा आर्य ने अपनी नाराजगी जताई। रेखा आर्य ने जानकारी दिखाई वित्त विभाग में प्रस्ताव अभी लंबित है जिससे संबंधित जल्द ही वित्त विभाग के साथ बैठक आयोजित की जाएगी जिससे शासन आदेश जल्द जारी हो पाए।