Rise in Bus Fare: 5 से 10 रुपए प्रति व्यक्ति बढ़ेगा किराया, जून के महीने से किया जाएगा लागू

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब सफर (Rise in Bus Fare) करना होगा और भी महंगा। विभाग द्वारा किराए बढ़ाने की पूरी तैयारी की जा चुकी है।

जून से बढ़ेगा किराया (Rise in Bus Fare)

आपको बता दें कि जून से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को ज्यादा पैसे देने होंगे। जून के पहले सप्ताह से मसूरी –देहरादून विकास प्राधिकरण एमडीडीए आईएसबीटी में बसों के प्रवेश का शुल्क बढ़ाने जा रहा है। जानकारी के अनुसार यह पैसे यात्रियों से वसूले जाएंगे, इस वजह से रोडवेज के किराए में बढ़ोतरी होगी।

5 से 10 रूपए तक बढ़ेगा किराया (Rise in Bus Fare)

उत्तराखंड की रोडवेज बसों के आईएसबीटी में प्रवेश शुल्क बढ़ जाने से प्रति व्यक्ति किराया 5 से 10 रुपए तक बढ़ जाएगा। आपको बता दें कि देहरादून में आईएसबीटी का स्वामित्व एमडीडीए के पास है और उनके द्वारा आईएसबीटी में आने वाली सभी बसों से प्रवेश शुल्क लिया जाता है। यह प्रवेश शुल्क अब तक 145 रुपए प्रति बस हुआ करता था जो की जून के महीने से 240 रुपए किया जाएगा।

आईएसबीटी से चलती हैं 250 से भी ज्यादा बसें (Rise in Bus Fare)

उत्तराखंड के आईएसबीटी से रोजाना 250 से भी ज्यादा बसें चलती हैं। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा बसें दिल्ली के रूट पर चलती हैं। इसके अलावा आईएसबीटी से हल्द्वानी, लोहाघाट, बागेश्वर, नैनीताल, रानीखेत, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए भी बसें चलती हैं। आपको बता दें कि एमडीडीए हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और यूपी की सभी बसों के लिए पहले से ही प्रवेश शुल्क बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें

24 मई को नामी बिल्डर की आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, बढ़ाई गई धाराएं

Leave a Comment