Rising Air Pollution Pushes Dehradun AQI To Alarming Levels : देशभर में खराब होती हवा का असर अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी साफ तौर पर दिखाई देने लगा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 294 दर्ज किया गया, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है। यह इस वर्ष अब तक का सबसे अधिक एक्यूआई बताया जा रहा है।
शाम होते ही स्मॉग की चादर
आपको बता दें, आमतौर पर स्वच्छ हवा के लिए पहचाने जाने वाले देहरादून में दिसंबर के अधिकतर दिनों में प्रदूषण का स्तर खराब बना हुआ है। दिन ढलते ही शहर में धुंध और स्मॉग छा रहा है, जिससे दृश्यता भी प्रभावित हो रही है। हालात ऐसे हैं कि दून की हवा अब मैदानी महानगरों जैसी महसूस होने लगी है।
पीएम कणों से बिगड़े हालात
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को देहरादून का एक्यूआई 299 तक पहुंच गया था। पीएम 2.5 का स्तर 119.83 और पीएम 10 का स्तर 134.11 रिकॉर्ड किया गया। विशेषज्ञों का कहना है कि इन सूक्ष्म कणों की अधिकता ही प्रदूषण बढ़ने की मुख्य वजह है।
फिलहाल राहत की उम्मीद कम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आने वाले एक-दो दिनों में बारिश या तेज हवाओं की संभावना कम है। ऐसे में वायु गुणवत्ता में तत्काल सुधार के आसार नहीं दिख रहे हैं। मौसम में बदलाव होने पर ही प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है।
सांस के रोगियों के लिए बढ़ी चिंता
डॉक्टरों का कहना है कि एक्यूआई 200 के पार जाते ही दमा, एलर्जी और सांस की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए खतरा बढ़ जाता है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
ऋषिकेश की हवा भी प्रभावित
प्रदूषण की मार ऋषिकेश तक पहुंच गई है। मंगलवार को वहां एक्यूआई 105 दर्ज किया गया, जो सामान्य से अधिक है और चिंता का संकेत माना जा रहा है।
मैदानी जिलों में कोहरे का अलर्ट
साथ ही मौसम विभाग ने हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत मैदानी इलाकों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है।
