Road Accident In Ayodhya 3 Pilgrims Died: उत्तर प्रदेश से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। रामनगर अयोध्या में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें कई श्रद्धालुओं की जान चली गई, तो वही 11 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या दर्शन के लिए बोलेरो कार से श्रद्धालु अयोध्या जा रहे थे तभी कार की टक्कर ट्रैक्टर ट्राली से हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 श्रद्धालु घायल हो गए जिन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह हादसा थाना पूरा कलंदर के कल्याण भदरसा गांव के पास प्रयागराज हाईवे पर हुआ। सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं जो की रामलला के दर्शन करने जा रहे थे आपको बता दें कि हादसा सुबह करीब 5:00 बजे का बताया जा रहा है दोनों वहां फिलहाल पुलिस के कब्जे में है।
हंसी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को वाहनों से बाहर निकल गया जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
