देवप्रयाग हादसा, ट्रक-डंपर की टक्कर में चालक की दर्दनाक मौत…

Road Accident In Devprayag : उत्तराखंड के ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जिसमें एक ट्रक और डंपर के आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा चालक घायल है।

आपको बता दें, मंगलवार सुबह देवप्रयाग के मूल्यगांव के पास, पतंजलि आश्रम के समीप, एक ट्रक और डंपर के आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रक चालक की ट्रक में ही फसने की वजह से मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल भेजा। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान ताजबर सिंह पुत्र श्री गोविंद, निवासी गणेश नगर, रूद्रप्रयाग के रूप में हुई है। वहीं, घायल की पहचान डंपर चालक महावीर महर पुत्र प सुर्जन सिंह, निवासी ग्राम ज्ञानासु, टिहरी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों वाहनों को सड़क से हटा दिया गया है। और आगे की जांच की जा रही है।

Srishti
Srishti