हरिद्वार में दर्दनाक हादसा, 2 की गई जान…

Road Accident In Haridwar : गुरुवार यानी 27 नवंबर को हरिद्वार कनखल थाना क्षेत्र स्थित लक्सर हरिद्वार मार्ग से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है। हरिद्वार मार्ग पर सुबह एक भीषण हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की जान चली गई। आपको बता दे, कि मृतक सगे भाई बताए जा रहे हैं डंपर के नीचे कुचलकर दोनों की एक साथ मौत हो गई ऐसे में परिवार में भाइयों की मौत से शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान साकिब और वासिक के रूप में हुई है। दरअसल दोनों भाई पासपोर्ट के काम से लिए बाइक से जा रहे थे। लेकिन अचानक जियापोता गांव के पास एक बाइक से उनकी टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों भाई बीच सड़क पर गिर गए तभी पीछे से आ रहे डंपर ने दोनों भाइयों को कुचल दिया, जिसके चलते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

Srishti
Srishti